ऐतिहासिक गिरावट के बाद सेंसेक्स में 5000, निफ्टी 1400 अंकों की रिकवरी

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल जारी हैशुक्रवार को अबतक के इतिहास में सबसे बडी गिरावट दर्ज की गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 3090 अंक गोता लगाने के बाद अब काफी हद तक रिकवर हो चका है। वहीं निफ्टी 966.10 अंक यानी 10.07त्न ट्टकर 8,624.05 के स्तर पर आ गया था। इसके बाद इसे एक घंटे के लिए बंद कर दिया गया। कोरोना वायरस का संक्रमण ब?ने से इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार करीब 25 फीसदी टूट चुके है। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर हरे निशान पर कारोबार 111111111 कर रहे हैंसेंसेक्स 1475.62 अंकों की तेजी के साथ 34,253.76 के स्तर पर है। वहीं निफ्टी 404.20 अंकों की उछाल के साथ 9,994.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स करीब 4600 अंकों के करेक्शन के साथ अब 34,090.23 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में 1312.09 अंकों की तेजी दिख रही है। वहीं निफ्टी 352.75 अंकों की उछाल के बाद 9.942.90 के स्तर पर है। निफ्टी में करीब 1300 से ज्यादा अंकों की रिकवरी हो चुकी हैसेंसेक्स में अब तक करीब 4000 और निफ्टी में 1163 अंकों की रिकवरी हो चुकी है। सेंसेक्स के 30 में से अब 23 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं निफ्टी के 50 में से 35 शेयर अब फायदे में हैं। सेंसेक्स एकबार फिर हरे निशान पर आ गया। सेंसेक्स 354.66 अंकों की तेजी के साथ 33.132.80 के स्तर पर है तो वहीं निफ्टी भी 77.50 अंकों की तेजी के साथ 9.667.65 के स्तर पर। निफ्टी में जहां 94.70 अंकों की गिरावट के साथ 9.495.45 के स्तर पर कारोबार हो रहा है तो वहीं, सेंसेक्स 360.27 अंक टूटकर 32,417.87 के स्तर पर है। निफ्टी 50 में सनफार्मा 5.30 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है तो वहीं UPL Limited 9.22 फीसद के नुकसान के साथ टॉप लूजर बना हुआ है। सेंसेक्स एक बार फिर 100 अंक के नुकसान के साथ कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा नुकसान में टेक महिंद्रा का शेयर रहाइसमें 4.71 प्रतिशत टूटकर कारोबार हो रहा है। इसके बाद एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजी, कोटक बैंक और टीसीएस में भी गिरावट का रुख बना हुआ है। वहीं सन फार्मा, एचडीएफसी, टाटा स्टील, एयरटेल, स्टेट बैंक के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे । अब सेंसेक्स 145.99 अंकों की तेजी के साथ 32,924.13 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 47.80 अंकों की तेजी के साथ 9,637.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी नीचे से 2200 अंक सुधरा है। निफ्टी नीचे से करीब 800 प्वाइंट सुधरा है। सेंसेक्स नीचे से 2500 प्वाइंट सुधरा है। फिलहाल सेंसेक्स 245 अंक यानी 0.74 फीसदी की कमजोरी के साथ 32,485 के आसपास दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 75 अंक टूटकर 9,515 के आसपास दिख रहा है। निफ्टी पर लगा लोअर सर्किट खुलने के बाद दोबारा बाजार खुला तो निफ्टी-सेंसेक्स में सुधार दिखा।